CG NEWS : डोंगरगढ़ में मिला 6 दिन से लापता नवविवाहित जोड़ा, इस वजह से घर से निकले थे पति-पत्नी

छत्तीसगढ़ : खैरागढ़ से लापता नवविवाहित जोड़ा सकुशल मिल गया है। जोड़े को छुईखदान पुलिस ने डोंगरगढ़ से बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद पुलिस को जोड़े को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया है। यह जोड़ा पिछले छह दिनों से लापता था। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी पारिवारिक विवाद की वजह से बिना बताए घर से डोंगरगढ़ चले गए थे। जानकारी के मुताबिक मुहडबरी गांव निवासी नरेंद्र वर्मा (उम्र 28 साल) अपनी पत्नी ट्विंकल वर्मा (उम्र 25 ) साल के साथ 14 जून को घर से निकले थे । नरेंद्र पत्नी के साथ उसके मायके चकनार गांव जा रहे थे। लेकिन जब वो वहां नहीं पहुंचे तो घरवालों को घबराहट हुई। परिजन ने आनन-फानन में जोड़े के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन दोनों के फोन बंद मिले। जिसके बाद परिजन को अनहोनी की आशंका हुई।

काफी तलाश के बाद जब जोड़े का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन ने छुईखदान ताना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। काफी खोजबीन के बाद आखिरकार 20 जून को पुलिस ने दोनों को खोज निकाला। बरामदगी के बाद पुलिस ने जोड़े को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि वे आपसी विवाद की वजह से कुछ दिन अकेले रहना चाहते थे इसलिए किसी को बताए बिना ही घर से निकलकर डोंगरगढ़ चले गए थे। पुलिस ने पति-पत्नी को सकुशल उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों सुरक्षित हैं और परिजन से मिलने के बाद विवाद भी सुलझा लिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में परिवार या पुलिस को जानकारी दें ताकि वक्त रहने उचित कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *