बंटने लगे नए राशन कार्ड.. जोन कार्यालयों में नया राशन कार्ड लेने उमड़ी भारी भीड़….

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़: भाजपा की सरकार आने के बाद राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया है। नगर निगम जोन कार्यालयों के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड बांटा जा रहा है राशन कार्ड का रंग और रूप बदलता हुई दिखाई दे रहा है। अब नए कलेवर में राशन कार्ड नजर आएगा। राशन कार्ड की नई तस्वीर में जिसमें पीएम के साथ सीएम और खाद्य मंत्री दिख रहे हैं। 40 हजार नए राशन कार्डों का वितरण होगा। नए राशन कार्ड में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ लिखा हुआ है। कांग्रेस सरकार में खाद्य सुरक्षा का नारा “खाद्य सुरक्षा का नारा छोटा परिवार हमारा” लिखा गया था। साथ ही पिछली सरकार में तिरंगे के रंग कार्ड छपा हुआ था।

राजधानी रायपुर के अलग-अलग जॉन ऑफिस में नए राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। रायपुर के जॉन 3 में नए राशन कार्ड लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के बाद कार्ड का वितरण शुरू हो गया है।