19 नवंबर को इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार, राज्यपाल से मिलकर दी जानकारी

बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और यह सिफारिश की है कि 19 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी जाए. विधानसभा भंग होने के बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देंगे. कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलकर मौजूदा विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव देने के लिए अधिकृत किया. एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और हाल में हुए विधानसभा चुनाव में चुने गए सदस्यों की सूची सौंपी. चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए थे.

243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया. इसमें बीजेपी को 89 सीटें मिलीं, उसके बाद जेडीयू 85 सीटों के साथ रही. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी(आरवी) को 19 सीटें मिलीं, जबकि छोटे घटक एचएएम और आरएलएम ने मिलकर नौ सीटें जीतीं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को यह सूचना दी कि कैबिनेट ने 17वीं विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इसी दिन मौजूदा विधानसभा आधिकारिक रूप से खत्म हो जाएगी. तब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे. 19 नवंबर को वह दोबारा राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, अपना इस्तीफा सौंपेंगे और उसी के साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *