नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार… पीएम ने पकड़ लिया हाथ

राष्ट्रीय

NDA संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए जोरदार भाषण दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जेडीयू मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और हम पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे. लोग बिना मतलब के बात बोल रहे हैं NDA संसदीय दल की बैठक के अपने भाषण के बाद जब नीतीश कुमार वापस मंच की तरफ आए तो उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की. जैसे ही नीतीश कुमार पैर छूने को बढ़े तो पीएम मोदी ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए गर्मजोशी से हाथ मिलाया, जिसका नीतीश कुमार ने सिर झुकाकर अभिनंदन किया. गौर करने वाली बात ये है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से उम्र में एक साल छोटे हैं इससे पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया और कहा कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘इन्होंने पूरे देश की सेवा है, पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हम देखें हैं कि इधर उधर कुछ जीत गया है, अगली बार जो आइएगा न तो सब हारेगा. उन लोगों (विपक्ष) ने आजतक कोई काम नही किया है देश बहुत आगे बढ़ेगा बिहार का सब काम हो ही जाएगा.’