सूट-सलवार पहनने पर दिल्ली के रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री! कपिल मिश्रा बोले- जांच के निर्देश

दिल्ली : भारतीय परिधान में होने की वजह से एक रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली. वीडियो में महिला के साथ मौजूद शख्स का दावा है कि पीतमपुरा में स्थित टुबाटा (Tubata) रेस्टोरेंट में उन्हें अंदर जाने से रोका गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया और बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला के साथ मौजूद शख्स कहते हैं, “3 अगस्त को पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के कैंपस में मौजूद टुबाटा रेस्टोरेंट में हमारे ड्रेस कोड की वजह से अंदर जाने से रोक दिया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कम कपड़ों में थे, उनको जाने दिया गया और कहा गया कि हम एथनिक ड्रेस को छूट नहीं देंगे. हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया, इससे हमें बहुत दुख हुआ है.
This is unacceptable in Delhi
पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है
ये अस्वीकार्य है
CM @gupta_rekha जी ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है
अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं https://t.co/QYH1ccCXAt
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 8, 2025
वीडियो में आगे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “यहां के स्टाफ ने इंडियन कल्चर और एक महिला की बेइज्जती की है. क्या इंडियन कल्चर के कपड़े पहनना खराब है? ऐसे रेस्टोरेंट को बंद किया जाना चाहिए. जो रेस्टोरेंट हमारे कल्चर के खिलाफ है, उसको नहीं चलने दिया जा सकता है. अगर हमारी राष्ट्रपति आ जाएं, तो उनको भी यहां रोक दिया जाएगा. इन कपड़ों में क्या समस्या है? ऐसे रेस्टोरेंट को हिंदुस्तान में होना ही नहीं चाहिए.” इस मामले के वीडियो को रीशेयर करते हुए दिल्ली सरकार में कैबिनेट में कपिल मिश्रा ने कहा, “यह दिल्ली में अस्वीकार्य है. पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है, ये अस्वीकार्य है.”