CG : बिलासपुर में नर्सिंग छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड का कारण अज्ञात
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के संदीपनी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की लाश हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। माना जा रहा है कि छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में छात्रा की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और उसके कॉल रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। मृतक यामिनी कोसले (22 वर्ष) पचपेड़ी क्षेत्र के लोहर्सी गांव की रहने वाली थी। यामिनी पेंड्री के निजी हॉस्टल में रहकर सांदीपनि कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। बताया गया कि मंगलवार को वह अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज गई थी, लेकिन शाम को वह उनसे पहले हॉस्टल लौट आई थी। करीब शाम 6:30 बजे जब सहेलियां हॉस्टल लौटीं तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा खुलवाने पर यामिनी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। यह दृश्य देखकर छात्राओं की चीख निकल गई और उन्होंने तुरंत हॉस्टल संचालक को सूचना दी।
हॉस्टल संचालक ने मस्तूरी पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यामिनी के मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से बार-बार कॉल आ रही थीं। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। वहीं, परिजनों ने कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।
मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की सहेलियों और हॉस्टल संचालक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
