ओडिशा में इंस्टा-रील बनाते समय युवक ट्रेन से टकराया, मौत
ओडिशा के पुरी जिले के जनकदेईपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को इंस्टाग्राम रील बनाते समय एक नाबालिग ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मंगलाघाट निवासी यह लड़का अपनी मां के साथ दक्षिण काली मंदिर में दर्शन करके लौट रहा था। लौटते समय उसने रेलवे ट्रैक के पास मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की। वह ट्रैक के बहुत करीब खड़ा था, तभी तेजी से आ रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह हादसा लड़के की लापरवाही के कारण हुआ, जो वीडियो बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा चेतावनियों को नजरअंदाज कर रहा था।
ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, खेत जाते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक#FINVideo #Bundi #RajasthanWithFirstIndia @BundiPolice pic.twitter.com/eI3cTMIHCA
— First India News (@1stIndiaNews) October 22, 2025
