CG : शिक्षा विभाग के दो अफसर बर्खास्त, मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आदेश हुआ जारी

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में कार्यरत दो संविदा अफसरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) में पदस्थ सहायक संचालक प्रशांत कुमार पाण्डेय और दिनेश कुमार टॉक को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंजूरी के बाद मिशन संचालक ने यह कार्रवाई की।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह फैसला छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र (28 जुलाई 2004) और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। नियमों के मुताबिक, संविदा नियुक्त अधिकारियों की सेवाएं आवश्यकता न होने या उपयुक्तता नहीं पाए जाने पर समाप्त की जा सकती हैं। दोनों सहायक संचालकों की नियुक्ति 1 जून 2024 से एक वर्ष की अवधि के लिए की गई थी। आदेश में उल्लेख था कि संविदा अवधि पूरी होने के बाद प्राधिकरण की आवश्यकता और कर्मियों की उपयुक्तता के आधार पर ही नियुक्ति आगे बढ़ाई जाएगी। आकलन के बाद सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया, जिसे भूतलक्षी प्रभाव से लागू किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासनिक सुधारों का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण में अन्य संविदा पदों की भी समीक्षा की जा रही है, ताकि मिशन के उद्देश्यों को और प्रभावी बनाया जा सके। इन पदों पर आगे नियुक्ति होगी या नहीं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।