हौसले बुलंद हों तो उम्र मायने नहीं रखती ! 82 वर्षीय महिला ने किया भारत का सबसे ऊँचा बंजी जंप

82 साल की एक बुजुर्ग महिला ने शिवपुरी, ऋषिकेश में भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप पूरी करके इंटरनेट पर धूम मचा दी है। उनके इस साहसिक छलांग का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हुआ, जिसे लाखों लोगों ने देखा और प्रतिक्रियाएं दीं। यह वीडियो @globesomeindia ने “82 Years Old Bungee Jumping. India’s Highest Bungee Jumping, Shivpuri, Rishikesh.” कैप्शन के साथ शेयर किया

वीडियो में महिला उत्साह और ऊर्जा के साथ नाचती हुई और छलांग की तैयारी करती हुई दिखाई दे रही हैं। जरा भी डर न दिखाते हुए, उन्होंने आत्मविश्वास से प्लेटफॉर्म से छलांग लगाई, जिसने वहां मौजूद लोगों और वीडियो देखने वालों को हैरान कर दिया। 19 अक्टूबर, 2025 को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 39 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इस पर ढेर सारी टिप्पणियां भी आई हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनकी हिम्मत और दृढ़ संकल्प की खूब तारीफ की। उन्होंने इस छलांग को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *