‘जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह आपके हाथों से पूरा हुआ’, उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया और इसके बाद कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही अब कश्मीर रेल मार्ग के जरिये भी देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गया है. इस मौके पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. इस मौके पर कटरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद जताई. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस रेल के ख्वाब बहुत लोगों ने देखे. कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का ख्वाब अंग्रेजों ने भी देखा था, लेकिन वो पूरा कर नहीं पाए. उन्होंने कहा कि उनका (अंग्रेजों का) ख्वाब था कि उरी झेलम के किनारे रेल लाकर कश्मीर को बाकी देश के साथ जोड़ें. जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए, वह आज आपके हाथों पूरा हुआ और कश्मीर को बाकी देश के साथ जोड़ दिया गया. सीएम उमर ने आगे कहा कि इस मौके पर अगर मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रिया ना करूं, तो यह बहुत बड़ी भूल होगी.

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की बुनियाद 1983-84 में जरूर रखी गई थी. जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ, तब मैं आठवीं क्लास का बच्चा था. आज मेरी उमर 55 साल हो चुकी है और मेरे बच्चे भी कॉलेज पास हो चुके और अब जाकर यह पूरा हुआ है. सीएम उमर ने कहा कि वाजपेयी जी की सरकार ने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया, बजट का प्रावधान किया और तब अब जाकर यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से जम्मू कश्मीर को भरपूर फायदा होगा. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां बारिश शुरू होते ही जब हाईवे बंद हो जाता है, तब जहाज वाले हमें लूटना शुरू कर देते हैं. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से जहाज वालों का लूटना बंद हो जाएगा, हमारा आना-जाना बना रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन भी बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed