पाकिस्तान की हार पर एम्बुलेंस ढूंढने लगा ‘ओ भाई मारो मुझे..’ वाला मोमिन शाकिब, रिएक्शन का जबरदस्त विडियो वायरल

खेल

एशिया कप के सुपरहिट मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. रविवार को हुए दुबई में खेले गए इस मैच में आखिरी ओवर तक जंग देखने को मिली, लेकिन जीत भारत की ही हुई. मैच के बाद पाकिस्तानी फैन्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं, इन्हीं में से एक स्पेशल रिएक्शन मोमिन शाकिब का है जो अपने वीडियोज़ को लेकर चर्चा में रहते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)

इंस्टाग्राम पर मोमिन शाकिब ने मैच वाले दिन कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह गजब का रिएक्शन दे रहे हैं. जब बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान का विकेट गिरा, तब मोमिन यहां एम्बुलेंस ढूंढते हुए नज़र आए. वीडियो में वह रोते हुए कह रहे हैं, ‘क्या करें अब बाबर भी आउट हो गया, रिजवान भी गया. मेरे लिए एम्बुलेंस ले आओ’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)

इसके अलावा एक वीडियो में मोमिन शाकिब रोते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें वह टिश्यू से अपने आंसू पोंछ रहे हैं. यहां मोमिन मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में बैठे हुए हैं और लगातार अपने आंसू पोंछ रहे हैं. ये वीडियो भी ज़बरदस्त वायरल हुआ है.

मैच खत्म होने के बाद मोमिन शाकिब ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारत को मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या से मुलाकात की. विराट कोहली से बात करते हुए मोमिन शाकिब ने कहा कि उम्मीद है दोनों टीमों की फाइनल में फिर मिलेंगी.

आपको बता दें कि मोमिन शाकिब सोशल मीडिया पर एक बड़े सुपरस्टार हैं. वनडे वर्ल्डकप 2019 में जब भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी, उस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने रिएक्शन दिया था कि ओ भाई, मारो मुझे. तभी से ही मोमिन साकिब सोशल मीडिया पर लोगों के चहीते बने हुए हैं.

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने मिशन एशिया कप का आगाज़ जीत के साथ किया है. इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और बॉलिंग चुनी थी, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 147 का स्कोर बनाया. जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर मैच को जीत लिया. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए और 33 रन बनाए. हार्दिक ने ही छक्का जड़कर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई.