ऑपरेशन पथरी का.. किडनी निकाल ली, कुशीनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ बड़ा कांड, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश : कुशीनगर जनपद के नेबुआ थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने निजी अस्पताल पर अपनी किडनी निकालने का गंभीर आरोप लगाया है. पथरी के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप लगने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित की शिकायत पर नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल पर एक व्यक्ति ने किडनी चोरी करने का आरोप लगाया है. तस्वीरों में तो यह अस्पताल बाहर से एक साधारण सा प्राइवेट अस्पताल दिखता है, लेकिन पेशे से किसान अलाउद्दीन ने इस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अलाउद्दीन ने बताया कि पेट में दर्द की शिकायत होने पर कुछ महीने पहले उन्होंने कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक इमामुद्दीन और तार मुहम्मद को दिखाया. जांच के बाद दोनों ने बताया कि आंत में पथरी है और तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी है.
इसके बाद रातों-रात बिना किसी सर्जन को बुलाए खुद ही ऑपरेशन कर दिया. अलाउद्दीन को लगा कि ऑपरेशन के बाद उनकी समस्या खत्म हो गई, लेकिन बाद में उनका पेट दर्द फिर से शुरू हो गया. उन्होंने फिर अस्पताल से संपर्क किया और दूसरे अस्पताल में इलाज कराना शुरू कर दिया. कई महीनों तक इलाज चलने के बाद भी दर्द ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने दूसरे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जो आया उसे सुनकर अलाउद्दीन हैरान हो गए. रिपोर्ट में आया कि उनकी लेफ्ट साइड की किडनी नहीं है. यह सुनने के बाद अलाउद्दीन के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल और उसके संचालक इमामुद्दीन और तार मुहम्मद से शिकायत की, लेकिन दोनों ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने नेबुआ नौरंगिया थाने में शिकायत की, जहां इमामुद्दीन और तार मुहम्मद पर केस दर्ज कर लिया गया. कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग भी इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुटा हुआ है.