छत्तीसगढ़ के धान किसानों को बड़ा मौका, कुछ दिनों के लिए फिर खोला गया कृषि पोर्टल…

छत्तीसगढ़ : 15 नवंबर से शासन ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर दी है। इसके लिए समितियों में पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी की जा रही हैवही पंजीयन करवाने से चुके किसानों के लिए सरकार ने दोबारा मौका दिया है। एक सप्ताह के लिए फिर से पंजीयन खोला गया हैअब किसान 19 नवंबर से 25 नवंबर तक तहसील कार्यालय में जाकर आसानी से नवीन पंजीकरण एवं रकबा संशोधन करवा सकेंगे।

समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए हजारों किसान विभिन्न कारणों से पंजीयन करवाने से चूक गए थे। जिसके चलते किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने से चूक जाते फिर उन्हें औनेपौने दाम में बेचना पड़ता। विभिन्न जिलों के खाद्य अधिकारियों ने भी शासन को पत्र लिखकर इस दिशा में कदम उठाने की मांग की थी।लगातार मांगों को देखते हुए फिर से पंजीयन को खोला गया है।

पंजीयन फिर से शुरू होने से शेष कृषकों, डुबान प्रभावित तथा वन पट्टाधारी किसानों के लिए भी पंजीयन खुल गया है। कृषि विभाग एवं किसान विकास विभाग के उपसचिव विकास मिश्रा ने आदेश जारी कर 19 नवंबर से 25 नवंबर तक के दोबारा तहसील लॉगइन में एकीकृत किसान पोर्टल पर कैरी फॉरवर्ड,एकीकृत किसान नवीन पंजीयन, तथा फसल रकबा संशोधन की सुविधा उपलब्ध करवाई है।

नए आदेश से किसानों को राहत मिली है और तहसीलों में भीड़ बढ़ गई है। किसानों की सुविधा एवं पंजीयन के लिए तहसीलों में ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *