CG : खरोरा नलवा-माइंस का विरोध.. कहा- ब्लास्टिंग से हिलेंगी घरों की नींव, 6 गांव के 900 लोग कर रहे प्रदर्शन

रायपुर से लगे खरोरा में लगने वाले जिंदल के नलवा सीमेंट प्लांट की एक खदान का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। बारिश के बीच करीब 6 गांव के 900 लोग नारेबाजी कर रहे हैंमेसर्स नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा सीमेंट प्लांट की एक बड़ी खदान स्थापित करने की योजना से लगभग 55 हजार लोग प्रभावित होने वाले हैंग्रामीणों का कहना है कि खदान में होने वाले विस्फोट सेकेवल जमीन में कंपन पैदा होंगे, बल्कि इससे उनके मकानों की नींव को भी गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए वे किसी भी हालत में खदान स्थापित होने की अनुमति नहीं देना चाहते। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने मोतिमपुर में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन में रात बिताई, जबकि सुरक्षा के लिए मौके पर 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

खदान की दूरी ग्रामीण इलाकों से बेहद नजदीकी है पचरी 90 मीटर, छडिया 140 मीटर, मंधईपुर 170 मीटर, नहरडीह 400 मीटर, मोतिमपुर 230 मीटर और आलेसुर 350 मीटर की दूरी पर है। पचरी के सरपंच और सरपंच संघ के अध्यक्ष ने बताया कि वे और अन्य जनप्रतिनिधि सुबह से ही जनसुनवाई स्थल पर मौजूद हैं और ग्रामीणों की भावनाओं को सामने रख रहे हैं। ग्रामीणों ने इस खदान को लेकर आत्मदाह जैसी गंभीर चेतावनी भी दी है, जो स्थिति को और नाजुक बना रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *