ओवल टेस्ट: भारत जीत से बस एक विकेट दूर, इंग्लैंड ने पिछले 6 ओवर में 3 विकेट गंवाए, जीत के लिए 8 रन चाहिए
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। इंग्लैंड को जीत के लिए 8 रन की और जरूरत है। वहीं भारत को 1 विकेट चाहिए। आज सोमवार को मैच का आखिरी दिन है और पहला सेशन जारी है। 374 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 366 रन बना लिए हैं। गस एटकिंसन और चोटिल क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं। जोश टंग (शून्य) को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर दिया। मोहम्मद सिराज ने जैमी ओवर्टन (9 रन) और जैमी स्मिथ (2 रन) को लगातार ओवर पर आउट किया।
चौथे दिन जो रूट ने 105 और हैरी ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा 3-3 विकेट ले चुके हैं। आकाशदीप ने 1 विकेट लिया। मुकाबले के चौथे दिन बारिश के कारण आखिरी 90 मिनट का खेल नहीं हो सका
83.2 बॉल पर सिराज की गेंद पर एटकिंसन ने सिक्स लगा दिया। सिराज ने फुल लेंथ बॉल फेंकी। एटकिंसन ने फ्रंट फुट हटाकर शॉट खेला और बॉल वाइड लॉन्ग-ऑन पर गई। यहां आकाश दीप बाउंड्री पर नहीं थे, बल्कि दाई ओर दौड़ते हुए गेंद का पीछा कर रहे थे। उन्होंने डाइव लगाकर हाथ तो लगाया, लेकिन गेंद हाथ से टकराकर बाउंड्री के बाहर चली गई
