पाकिस्तान में से हाल बदहाल… बाढ़ और बारिश से 116 की मौत, कई शहर डूबे

पाकिस्तान में इन दिनों बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. पाकिस्तान मौसम विभाग के मुताबिक आज 17 जुलाई तक और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसके बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ता जा है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बताया कि देश में मानसून की भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने 26 जून से अब तक 116 लोगों की जान ले ली है. इसके अलावा अब तक 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 5 और लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि 41 लोग घायल हुए हैं.
सबसे ज्यादा 44 मौतें पूर्वी पंजाब प्रांत में हुई हैं. इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में 37, दक्षिणी सिंध में 18 और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में 16 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 1 मौत हुई और 5 लोग घायल हुए, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान और इस्लामाबाद में कोई हताहत नहीं हुआ है. पाकिस्तान के कई राज्यों के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है. उनके मुताबिक, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक भारी बारिश और बाढ़ की आशंका जताई गई है.