पाकिस्तान के पास विदेशों में तैनात राजनयिकों को वेतन देने के पैसे नहीं, रुका 3 महीने का वेतन..

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान अपने सरकारी कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वहां के वित्त मंत्रालय ने पिछले तीन महीनों से राजनयिक मिशनों में कार्यरत कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी है। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी झेल रहे पाकिस्तान में पैसे की खास तंगी है। डिफॉल्ट होने के कगार पर पहुंचे पाकिस्तान को भीख मांग कर अपना देश चलाना पड़ रहा है। ऐसे में पड़ोसी मुल्क अपने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी काट रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक वहां विदेशी मुद्रा सीमा पहले ही समाप्त हो चुकी है, इसलिए विदेश में मौजूद पाकिस्तान के राजनयिकों के वेतन चालू माह के लिए भी जारी नहीं किया जा सकता है। इसके बाद पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ है। इसका मतलब है कि वाशिंगटन, हांगकांग और सिंगापुर जैसे बेहद महंगे शहरों में काम करने वाले अधिकारियों को चार महीने तक बिना वेतन के काम करना होगा।

बच्चों की फीस भरने को नहीं हैं पैसे
शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने द न्यूज से बात करते हुए पुष्टि की, “वाशिंगटन डीसी और हांगकांग में काम करने वाले प्रेस के अधिकारियों और सिंगापुर में तैनात प्रेस काउंसलर जून से बिना वेतन के रह रहे हैं।” वेतन नहीं मिलने की वजह ये अधिकारी अपने बच्चों के स्कूल की फीस भी नहीं भर पा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने भी अभिभावकों को चेतावनी दी है कि अगर इस महीने फीस का भुगतान नहीं किया गया तो उनके बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हालांकि, पाकिस्तान का वित्त मंत्रालय इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। मंत्रालय की तरफ से एक प्रवक्ता पत्रकारों के सामने इस मुद्दे पर बात करने के लिए सामने नहीं आया। इस बीच सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी से जब इस मुद्दे पर पत्रकारों ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “पहले मुझे वित्त मंत्री से पता करने दीजिए।”

पीआईए के कर्मचारियों को भी नहीं मिल रही सैलरी
पाकिस्तान में हालात ऐसे ही रहे तो वहां सरकारी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को भी बंद करना पड़ जाएगा। एयरलाइन के अधिकारियों को कहना है कि इसके संचालन में भारी पैसा खर्च होना है, जो वहां की कार्यवाहक सरकार दे नहीं रही है। खराब पड़े पुर्जों और बेहतर रख-रखाव में आई कमी के कारण पीआईए के कई विमान धूल खा रहे हैं। बीते दिनों खबर थी कि पीआईए के अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है, जिसकी वजह से एयरलाइन के कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिल रहा है। अब ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को कोई चमत्कार ही शायद बचा सकता है।