पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल टेस्ट में विफल, बलूचिस्तान में फटकर गिरी…

पाकिस्तान की शाहीन-3 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का रूटीन टेस्ट कर रहा था. इस दौरान एक भयानक हादसा हुआ. पाकिस्तान की मिसाइल चूक गई और लॉन्च के तुरंत बाद दिशा भटकते हुए बलूचिस्तान प्रांत के अशांत इलाके डेरा बुगती में फटकर गिरी. हालांकि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस अकाउंट वहां मौजूद चश्मदीदों ने इसकी तस्वीर शेयर कर दी. रिपोर्ट्स की मानें तो मिसाइल अपने तय मार्ग से भटक गई थी और गिर गई. इसकी वजह से बलूचिस्तान के लोगों की सुरक्षा भी खतरे में आ गई. खबर नहीं फैले, इसलिए पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके में इंटरनेट भी बंद कर दिया और मीडिया को भी रोका गया.
इस दिन पाकिस्तान अपनी बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 को डेरा गाजी खान के पास स्थित एक परीक्षण स्थल से लॉन्च के किया. ये जगह पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रमों के लिए एक आम प्रक्षेपण स्थल माना जाता है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मिसाइल या तो हवा में फट गई या फिर प्रक्षेपण के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसका मलबा पास के नागरिक इलाकों में जा गिरा. इस तरह की घटना पाकिस्तान की मिसाइल सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षण प्रक्रिया पर सवाल जरूर खड़े करती है. इस दौरान एक बड़ा धमाका भी सुनाई दिया.
इस दौरान जो धमाका हुआ था, वो इतना तेज़ था कि करीब 50 किलोमीटर के दायरे में सुनाई दिया. बलूचिस्तान के अशांत इलाकों और खैबर पख्तूनख्वाह तक आवाज जाने के बाद जब अफरा तफरी मची, तो सेना ने तुरंत इलाके में इंटरनेट ब्लॉक कर दिया और लोगों को भी घरों में रहने की सलाह दी गई. हालांकि सोशल मीडिया पर इससे जुड़े हुए वीडियो और तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसके बाद बात फैल गई. दावा ये भी किया जा रहा ह कि मिसाइल डेरा गाजी खान की न्यूक्लियर साइट पर गिरी है. रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान नाम की ओर से इस टेस्ट की आलोचना करते हुए कहा है कि बलूचनिस्तान के लोगों की जान खतरे में डाली जा रही है. डेरा गाजी खान इलाके में ये मिसाइल फटी, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा परमाणु केंद्र है. ये वही जगह है जहां यूरेनियम की प्रोसेसिंग होती है. यहां पाकिस्तान का एटॉमिक एनर्जी कमीशन का बनाया पायलट प्लांट है और अगर गलती से ये मिसाइल इस साइट पर गिर जाती, तो नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. पाकिस्तान के इस प्लांट में रोजाना 10000 पाउंड तक यूरेनियम प्रोसेस किया जा जाता है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल के परीक्षण में गड़बड़ी हुई हो. साल 2023 में भी एक मिसाइल टेस्ट फेल होने पर धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई थी. जनवरी 2021 में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जब एक परीक्षण के दौरान यह मिसाइल अपने रास्ते से भटक गई और डेरा बुगती के मट्ट क्षेत्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस घटना में कई आम नागरिकों के घरों को नुकसान पहुंचा था और महिलाओं व बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए थे. साल 2020 में पाकिस्तान में बाबर -2 मिसाइल बलूचिस्तान में टेस्ट के दौरान क्रैश हुई थी.