गुजरात में राहुल गांधी के स्वागत में बजे पाकिस्तानी गाने? वायरल वीडियो से मचा हंगामा

गुजरात की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा बवाल मच गया. राहुल गांधी के स्वागत में कथित तौर पर पाकिस्तानी गाना बजाए जाने का मामला तूल पकड़ गया. बीजेपी ने इसे न सिर्फ गुजरात, बल्कि पूरे देश का अपमान करार दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी केशोद एयरपोर्ट पर उतरे और जूनागढ़ पहुंचे. यहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी के स्वागत में पाकिस्तानी गाना बजाया गया. उन्होंने लिखा- ‘शर्मनाक! जब हमारे जवान सीमा पर पाकिस्तान से लड़ रहे हैं, तब कांग्रेस समर्थक अपने नेता के लिए पाकिस्तानी धुनों पर झूमते हैं. यह गुजरात और भारत दोनों का अपमान है.’ बीजेपी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के लिए भारत से ज्यादा पाकिस्तान प्रिय है और यही कांग्रेस की असली सोच को दिखाता है.
राहुल गांधी ने अपने दौरे में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा को हल्के में लिया. उन्होंने कहा, ‘मणिपुर लंबे समय से संकट से जूझ रहा है और प्रधानमंत्री अब वहां जाने का फैसला कर रहे हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. असली मुद्दा वोट चोरी है. हर जगह लोग वोट चोर के नारे लगा रहे हैं.’
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय आया है जब पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर जाएंगे और हिंसा प्रभावित इलाकों के विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे.
Congress Party supporters are playing a Pakistani song to welcome Rahul Gandhi in Junagadh, Gujarat! pic.twitter.com/BDjNndX3y9
— Vijay Patel (@vijaygajera) September 12, 2025
भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को तुरंत खारिज कर दिया. पार्टी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस का पतन 1984 के बाद से लगातार जारी है. ‘राजीव गांधी के समय 414 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 2014 में घटकर सिर्फ 44 पर सिमट गई थी. इसका जिम्मेदार कौन है? क्या राहुल गांधी उन सभी क्षेत्रीय नेताओं को वोट चोर कहेंगे, जिन्होंने कांग्रेस को मात दी?’
राहुल गांधी शुक्रवार को कांग्रेस के संगठनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने जूनागढ़ पहुंचे. यह कार्यक्रम पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ का हिस्सा है. कार्यक्रम 10 से 19 सितंबर तक चल रहा है. इसकी शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को की थी. इस अभियान का उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है. गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी के अनुसार, राहुल गांधी ने लगभग तीन घंटे जिला और शहर इकाई प्रमुखों व वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद वे दिल्ली लौट गए.