‘महाभारत’ फेम पंकज धीर का निधन, सदमे में फैंस

टीवी इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर सामने आई है. एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का रोल प्ले किया था. उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने एक्टर की मौत की खबर को कंफर्म किया है.
पंकज को कैंसर था, वो इससे जंग जीत गए थे. लेकिन बीते कुछ महीनों में उनका कैंसर दोबारा लौटा. एक्टर की हालत काफी नाजुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे. लेकिन पंकज को बचाया नहीं जा सका. सोशल मीडिया पर पंकज की मौत की खबर सुन टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. फैंस भी गमगीन हैं. पंकज को फैंस और सेलेब्स नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पंकज धीर महाभारत से फेमस हुए थे और बाद में उन्होंने फिल्मों में भी कदम रखा. एक्टर ‘सनम बेवफा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’, ‘बादशाह’, ‘टार्जन: द वंडर कार’, ‘अंदाज’, ‘जमीन’, और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में काम कर सुर्खियां बटोरी थी. पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर भी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं.