पेरिस ओलंपिक में सातवें दिन आज यानी शुक्रवार (2 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग, एथलेटिक्टस जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं. तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में आज भारत को मेडल की उम्मीद है. वहीं मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन में भाग ले रही हैं. पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इस तरह भारत के अब ओलंपिक में तीसरा मेडल जीता. बैडमिंटन के प्री-क्वार्टर फाइनल के महिला सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु हारकर बाहर हो गई हैं. जबकि लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री ली. ईशा सिंह की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. प्रिसिजन की पहली सीरीज में ईशा ने 95 अंक हासिल किए और वह 20वें स्थान पर है. मनु समेत बाकी के 20 निशानेबाजों की बारी बाद में आएगी.
शूटिंग में मनु भाकर एक्शन में उतर चुकी हैं. मनु वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन में उतर चुकी हैं. मनु के अलावा इस इवेंट में ईशा सिंह भी भाग ले रही हैं. महिला 25 मीटर पिस्टल (निशानेबाजी): क्वालिफिकेशन में 2 राउंड शामिल हैं- प्रिसिजन और रैपिड. प्रत्येक में 3 सीरीज होनी है. कुल 40 निशानेबाज भाग ले रही हैं और शीर्ष 8 फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहले प्रिसिजन राउंड हो रहे हैं.
तीरंदाजी में आज भारत को मेडल की आस है. तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के प्री- क्वार्टर फाइनल में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा एक्शन में होंगे. अंकिता-धीरज का सामना इंडोनेशियाई खिलाड़ियों से होगा. यदि भारतीय जोड़ी आगे बढ़ती है तो मेडल की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इस इवेंट का फाइनल आज ही खेला जाना है.