संसद के चालू बजट सत्र के तीसरे दिन आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत होगी. 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. दूसरे दिन 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का मंगलवार को जवाब देंगे. पीएम मोदी लोकसभा में मंगलवार की शाम 5 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. पीएम इसके अगले दिन यानी 5 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के बीच स्पीकर ने हिदायत देते हुए कहा कि माननीय सदस्यगण, जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए यहां नहीं भेजा है. विपक्षी सदस्य प्रयागराज महाकुंभ में जान गंवाने वालों की सूची की मांग करते हुए संसद में नारेबाजी कर रहे हैं. नारेबाजी के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपको जनता ने प्रश्न पूछने के लिए भेजा है न सदन में कि मेज तोड़ने के लिए. अगर ऐसा है तो जोर जोर से मारिए. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है. विपक्षी सदस्य प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना और इसमें हुई मौतों को लेकर चर्चा की मांग करते हुए वेल में आ गए हैं. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है.
स्पीकर ओम बिरला ने एनके प्रेमचंद्रन और कीर्ति आजाद का नाम लेकर कहा कि आप मुझसे कहते हो कि महत्वपूर्ण सवाल पूछना है और अपनी सीट पर नहीं बैठते हो. उन्होंने विपक्ष को न सीहत देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि देश की जनता ने आपको प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित करने के लिए भेजा है तो आप यही काम कीजिए. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही जारी है प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के रवैये की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये ठीक नहीं है. आप सरकार से सवाल नहीं पूछते हो. जनता आपसे सवाल पूछेगी.