पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने आज मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन हाईजैक कर लिया। BLA ने दावा किया कि उनकी आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। बताया, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। इस दौरान 6 सैनिकों की मौत हो गई है। इस ट्रेन में 500 लोग सवार हैं। BLA ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो वे 120 बंधकों की हत्या कर देंगे। BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया। इस हमले के बाद इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। एक बयान में BLA ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया है। रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया है, जिसकी वजह से जाफर एक्सप्रेस रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने इस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया।
बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट्स शामिल हैं, जो पंजाब जा रहे थे। अगर किसी तरह का सैन्य हस्तक्षेप हुआ, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया गया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व BLA की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड कर रही है, जिन्हें फतेह स्क्वाड, STOS और जिराब इंटेलिजेंस विंग का समर्थन प्राप्त है। अगर हमारे खिलाफ कोई मिलिट्री ऑपरेशन करने की कोशिश की गई तो हम सभी बंधकों को मार देंगे। इस कत्ल-ए-आम की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी।
बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा, कि उनका संगठन पाकिस्तान में अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहा है और यह हमला उसी का हिस्सा है. बीएलए ने ये भी दावा किया कि उनके लड़ाकों ने बड़े ही रणनीतिक तरीके से इस हमले को अंजाम दिया. जैफर एक्सप्रेस को निशाना बनाने के पीछे यह संदेश देना था कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना और सरकार की दमनकारी नीतियां अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. संगठन का कहना है कि वे अपने संघर्ष को हर हाल में जारी रखेंगे और किसी भी दबाव में झुकने को तैयार नहीं हैं.