यात्रीगण ध्यान दे ! हावड़ा-मुंबई की ट्रेनों के आज से थमेंगे पहिए… बिलासपुर-चक्रधरपुर मंडल में होगा काम

रेल प्रशासन ने अगस्त माह में बिलासपुर रेल मंडल के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल में अधोसंरचना कार्य के कारण हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों के पहिए 19 अगस्त मंगलवार से सितंबर माह तक थम जाएंगे। इसके कारण लाखों की संख्या में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नान इंटरलाकिंग कर यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के लिए 24 दिनों का प्री एनआई 8 सितंबर और 25 वें दिन 9 सितंबर को 6 घंटे यानि 11 बजे से शाम 17 बजे तक किया जाएगा, जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन ब्लॉक रहेगा। इसके अतिरिक्त एक दिन का पोस्ट एनआई कार्य 10 सितंबर को होगा। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित सभी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसमें 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसी तरह किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन में जोड़ने का कार्य 24 से 27 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में होगा।
बिलासपुर से होकर चलने वाली मुंबई-हावड़ा लाइन की 22 ट्रेनों को रद्द करने का आर्डर दिया गया है। इसके साथ ही 23 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर और 25 अगस्त को पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलाई जाएगी। परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण दूरंतो एक्सप्रेस में सफर करने की सुविधा बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन के यात्रियों को नहीं मिल पाएगी। वहीं 24 से 27 अगस्त तक 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा और झारसुगुड़ा-गोंदिया एक्सप्रेस बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच, 23, 35, 26 अगस्त को 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त कर बिलासपुर से रायगढ़ के बीच, 25, 27, 28 अगस्त को 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर बिलासपुर से रवाना की जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
रद्द की जाने वाली ट्रेन
19 से 21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितम्बर एवं 5 से 10 सितंबर तक 18109/18110 टाटा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस-टाटा एक्सप्रेस।
23 से 26 अगस्त तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
24 से 27 अगस्त 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।
23 अगस्त को 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।
25 अगस्त को 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस।
22 अगस्त को 12870 हावड़ा मुम्बई एक्सप्रेस।
24 अगस्त को 12869 मुम्बई-हावड़ा एक्सप्रेस।
25 अगस्त को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस।
27 अगस्त को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस।
27 अगस्त को 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
30 अगस्त को 20814 जोधपुर पूरी एक्सप्रेस।
23 अगस्त को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।
24 अगस्त को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।
27 अगस्त को 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस।
27 अगस्त को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस।
29 अगस्त को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस।
22 अगस्त को 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस।
25 अगस्त को 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस।
21 अगस्त को 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस।
24 अगस्त को 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस।
23, 25, 26 अगस्त को 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस।
29 अगस्त एवं 12 सितम्बर को 17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस।
26 अगस्त से 9 सितम्बर तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस।
28 अगस्त को 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस।
31 अगस्त को 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस।
30 अगस्त को 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस।
02 सितम्बर को 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल एक्सप्रेस।
04 सितम्बर को 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल एक्सप्रेस।
08 सितम्बर को 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस।
10 सितम्बर को 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस।
06 सितम्बर को 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस।
08 सितम्बर को 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस।
06 सितम्बर को 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।
08 सितम्बर को 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस।
30 अगस्त से 2 सितम्बर तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।