यात्रीगण ध्यान दे ! 22 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 24 से 26 अगस्त तक सेवा प्रभावित

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा किरोड़ीमल नगर स्टेशन पर नॉन-इंटरकनेक्टिविटी और रायगढ़–झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह रद्दीकरण 24 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक अलग-अलग दिनों में प्रभावी रहेगा.
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान 22 एक्सप्रेस ट्रेनें, 4 पैसेंजर मेमू ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी. साथ ही कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और कुछ ट्रेनों की यात्रा आंशिक रूप से समाप्त कर दी गई है.
रद्द होने वाली प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें
18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (23–27 अगस्त तक रद्द)
20822/20821 सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस
12870/12869 हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस
22846/22845 हटिया–पुणे एक्सप्रेस
20813/20814 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस
20971/20972 उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस
22358/22357 गया–कुर्ला एक्सप्रेस
12905/12906 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस
17321/17322 वास्को–जसीडीह एक्सप्रेस
17005/17006 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस
12101/12102 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस
पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द
68737/68738 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
68735/68736 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
इन सभी ट्रेनों का संचालन 24 से 27 अगस्त के बीच पूरी तरह से रद्द रहेगा.
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी दुरंतो एक्सप्रेस
12222 हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (23 अगस्त): झारसुगुड़ा–टिटलागढ़–लाखोली–रायपुर मार्ग से
12221 पुणे–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (25 अगस्त): रायपुर–लाखोली–टिटलागढ़–झारसुगुड़ा मार्ग से
आंशिक रूप से समाप्त होने वाली ट्रेनें
68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर
12410 निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त
12409 रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से शुरू