यात्रीगण ध्यान दे ! 22 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 24 से 26 अगस्त तक सेवा प्रभावित

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा किरोड़ीमल नगर स्टेशन पर नॉन-इंटरकनेक्टिविटी और रायगढ़झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह रद्दीकरण 24 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक अलग-अलग दिनों में प्रभावी रहेगा.

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान 22 एक्सप्रेस ट्रेनें, 4 पैसेंजर मेमू ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी. साथ ही कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और कुछ ट्रेनों की यात्रा आंशिक रूप से समाप्त कर दी गई है.

रद्द होने वाली प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें

18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (23–27 अगस्त तक रद्द)

20822/20821 सांतरागाछीपुणे एक्सप्रेस

12870/12869 हावड़ामुंबई एक्सप्रेस

22846/22845 हटियापुणे एक्सप्रेस

20813/20814 पुरीजोधपुर एक्सप्रेस

20971/20972 उदयपुरशालीमार एक्सप्रेस

22358/22357 गयाकुर्ला एक्सप्रेस

12905/12906 पोरबंदरशालीमार एक्सप्रेस

17321/17322 वास्कोजसीडीह एक्सप्रेस

17005/17006 हैदराबादरक्सौल एक्सप्रेस

12101/12102 कुर्लाशालीमार एक्सप्रेस

पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द

68737/68738 रायगढ़बिलासपुर मेमू

68735/68736 रायगढ़बिलासपुर मेमू

 

इन सभी ट्रेनों का संचालन 24 से 27 अगस्त के बीच पूरी तरह से रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी दुरंतो एक्सप्रेस

12222 हावड़ापुणे दुरंतो एक्सप्रेस (23 अगस्त): झारसुगुड़ाटिटलागढ़लाखोलीरायपुर मार्ग से

12221 पुणेहावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (25 अगस्त): रायपुरलाखोलीटिटलागढ़झारसुगुड़ा मार्ग से

आंशिक रूप से समाप्त होने वाली ट्रेनें

68861/68862 गोंदियाझारसुगुड़ा पैसेंजर

12410 निजामुद्दीनरायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त

12409 रायगढ़निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *