यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. 11-12 को छत्तीसगढ़ में इतवारी पैसेंज समेत 8 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल अंतर्गत हथबंदतिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण कार्य के कारण कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा गर्डर डी-लॉन्चिंग और बॉक्स पुशिंग कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते इवारी पैसेंजर समेत कुल 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने बताया कि किमी 785/23-25 पर स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 394 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को सुरक्षित और शीघ्र पूरा करने के लिए गर्डर डी-लॉन्चिंग का कार्य आवश्यक है, जिसके कारण कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन रोका गया है।

11 जनवरी 2026 को रद्द रहने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 68728 रायपुरबिलासपुर मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुररायपुर मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोडबिलासपुर मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुरगेवरा रोड मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 58203 कोरबारायपुर पैसेंजर

गाड़ी संख्या 58205 रायपुरनेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर

12 जनवरी 2026 को रद्द रहने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)रायपुर पैसेंजर

गाड़ी संख्या 58202 रायपुरबिलासपुर मेमू पैसेंजर

बीच में समाप्त और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

11 जनवरी 2026 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ागोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त किया जाएगा। यह ट्रेन बिलासपुरगोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

इसी दिन 68861 गोंदियाझारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के बजाय बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी। गोंदियाबिलासपुर सेक्शन में यह ट्रेन रद्द रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *