पटना: बैंक में कैश जमा करने आए ज्वेलरी शॉप कर्मियों से लूट की कोशिश

बिहार : पटना में दिनदहाड़े बैंक परिसर में कल्याण ज्वेलर्स के कर्मचारियों से लूट का प्रयास हुआ और गोली भी चली. इस वारदात में कर्मचारियों ने पिस्टल से लैस अपराधी का डटकर मुकाबला किया और उसकी पिस्टल छीनी. घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पटना के बोरिंग रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एस के पूरी ब्रांच में 11:55 बजे कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक में 18.5 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे. जैसे ही वे बैंक की सीढ़ी पर पहुंचे, एक अपराधी ने रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. इस दौरान थोड़ी देर के लिए बैंक परिसर के हड़कंप मच गया.
कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी का सामना किया. इस छीना-झपटी में एक राउंड गोली चली, जो दीवार में जाकर लगी. बावजूद इसके, कर्मचारियों ने हार नहीं मानी और अपराधी की पिस्टल छीन ली। अपराधी, अपनी पिस्टल और हेलमेट छोड़कर फरार हो गया. पुलिस जांच कर रही है