फाइनल में आज PBKS vs RCB, 3 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों को 18 साल से पहले टाइटल का इंतजार है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 3 साल बाद लीग को नया चैंपियन मिलेगा। IPL को पिछला नया चैंपियन 2022 में मिला था, तब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को फाइनल हराया था। बेंगलुरु चौथी और पंजाब दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों टीमों के बीच आपस में पहला ही फाइनल होगा। RCB 2009, 2011 और 2016 में फाइनल हार चुकी है, वहीं PBKS को 2014 में इकलौता फाइनल गंवाना पड़ा था।
मैच डिटेल्स
फाइनल PBKS vs RCB
स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM
PBKS और RCB के बीच IPL इतिहास में अब तक 36 मुकाबले खेले गए। दोनों ने 18-18 मैच जीते। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। दोनों इसी सीजन के क्वालिफायर-1 में भी भिड़ी थीं, तब बेंगलुरु ने 8 विकेट से मैच जीता था। इस सीजन दोनों के बीच चौथा मैच होगा। 2 में बेंगलुरु और 1 में पंजाब को जीत मिली।