कवासी-चैतन्य से मुलाकात करने जेल पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष बैज, बोले- लखमा को नही मिल रहा बेहतर इलाज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कल मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। यहां उन्होंने जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में बैज ने कहा कि दोनों ही मजबूती के साथ अपनी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को षड्यंत्र के तहत जेल भेज रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को कांग्रेस की मजबूती से परेशानी हो रही है, इसलिए झूठे आरोपों के जरिए नेताओं को जेल में डालने की कोशिश की जा रही है। बैज ने पूर्व मंत्री लखमा की तबीयत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा,

“स्वास्थ्य का अधिकार हर नागरिक को है। लखमा को बेहतर इलाज की जरूरत है। जेल में इलाज मिल रहा है लेकिन सरकार उन्हें बाहर इलाज के लिए नहीं भेजना चाहती।”

उन्होंने यह भी कहा कि लखमा न तो आदतन अपराधी हैं और न ही उनके खिलाफ दोष सिद्ध हुआ है। वह विधायक हैं और पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में उनके साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय है। दीपक बैज ने हाल ही में जेल परिसर में कांग्रेस नेता पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जेल जैसी जगह पर जहां मोबाइल तक ले जाना अलाउड नहीं है, वहां अगर किसी नेता पर हमला हो रहा है तो यह सरकार की गंभीर सुरक्षा चूक को दर्शाता है। बैज ने कहा, “हम इस मुद्दे को लगातार उठाते रहेंगे क्योंकि यह सिर्फ किसी पार्टी का नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था का सवाल है,”

इससे पहले तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी रायपुर जेल पहुंचे थे और उन्होंने चैतन्य बघेल से मुलाकात की थी। इस पूरे घटनाक्रम से राज्य की राजनीति में नया मोड़ आ गया है और कांग्रेस इसे भाजपा सरकार की “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *