सैंडविच के पैसे नहीं देने पर दो पक्षों में मारपीट, भिलाई में 2 युवकों ने कहा-कल दूंगा रुपए, ठेला पलटाया… की तोड़फोड़
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में नेहरू नगर मेड बेकर्स के सामने सैंडविच के पैसे नहीं देने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज, मारपीट और तोड़फोड़ हो गई। जिससे दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई है। एक युवक लहूलुहान भी हो गया। ठेला तक पलटा दिया गया। पुलिस ने दोनों ओर से शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी शिवशंकर कुर्रे, जो नेहरू नगर में किराये से रहते हैं और सड़क किनारे सैंडविच-बर्गर का ठेला लगाते हैं, ने बताया कि 16 दिसंबर की रात करीब 9 बजे उदय क्षत्री और हेमंत क्षत्री उसके ठेले पर पहुंचे। सैंडविच की कीमत 40 रुपये प्रति प्लेट बताने के बाद दोनों ने सैंडविच खाया, लेकिन पैसे देने के बजाय “कल दूंगा” कहकर टालने लगे। शिवशंकर के अनुसार, उधारी देने से मना करने पर दोनों युवक नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगे और फिर हाथ-मुक्कों व पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई। बीच-बचाव करने आए उसके भाई बृजमोहन कुर्रे पर भी हमला किया गया।
आरोप है कि इसके बाद उदय ने अपने साथी काशी तांडी और अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और डंडों व हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इस हमले में बृजमोहन के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। साथ ही ठेले में तोड़फोड़ कर करीब 25 हजार रुपये का नुकसान किया गया।
वहीं, दूसरे पक्ष से काशी तांडी (25 वर्ष) ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। काशी का कहना है कि उदय क्षत्री के फोन करने पर वह अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचा, जहां शिवशंकर और उसका भाई उनके साथियों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे और सैंडविच पलटने के पलटे से मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर उन पर भी हमला किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने चाकूबाजी की आशंका भी जताई है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
