धराली में कई लोग किए गए रेस्क्यू, मौसम बहुत खराब, तीन जगह हाईवे टूटा, भागीरथी पर पुल बहा..

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कल मंगलवार दोपहर भारी बारिश के बाद खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने धराली कस्बे में भारी तबाही मचा दी. 8,600 फीट की ऊंचाई पर बसे इस पर्यटक स्थल में तेज बहाव ने बाजार, होटल और आवासीय इमारतों को पलभर में बहा दिया. विशाल लहरें इलाके में तेजी से फैलते हुए लोगों और घरों को अपने साथ बहा ले गईं. हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है, कमोबेश 50 लोगों के लापता या मलबे में फंसे होने की आशंका है. लगभग 25 होटल, गेस्ट हाउस और घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. इस बीच हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर समेत रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा के पीड़ित परिवारों से बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आपदा में प्रभावित लोगों के परिजनों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुख दिया है, हम उनकी पीड़ा को समझते हैं. हमारी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों को तेजी से संचालित किया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता प्रत्येक लापता व्यक्ति की तलाश और प्रभावित परिवारों को पूर्ण सहयोग प्रदान करना है.
उत्तरकाशी में अभी भी तेज बारिश हो रही है. इस वजह से राहत-बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. धराली पहुंचने तक तीन जगह पर राष्ट्रीय राजमार्ग बह गया. दो जगह पर राजमार्ग को फिर से खोलने की तैयारी है. धराली के पास भागीरथी नदी पर बना पुल पूरी तरह बह गया है. उत्तरकाशी के DM ने आज तक से कहा कि अस्थायी पुल बनाने की तैयारी की जा रही है.