महासमुंद में गैस सिलेंडर से भरे पिकअप वाहन में लगी आग, बीच सड़क मचा हड़कंप
महासमुंद : शहर के नेशनल हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरे एक पिकअप वाहन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि सिलेंडर की टंकियां फटने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमा हरकत में आ गया। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस और प्रशासन की टीमों को मौके पर पहुंचने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में आमजन को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। इसी क्रम में, एएसपी ने एनएच पर तैनात सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल वाहनों का रूट डाइवर्ट कराएं ताकि घटना स्थल के आसपास ट्रैफिक जाम न हो और बचाव कार्य में बाधा न आए।
