मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मां पिस्ता देवी का निधन, 91 साल की उम्र में लीं अंतिम सांस….

क्षेत्रीय

स्‍कूल और उच्‍च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी मंगलवार को निधन हो गया। 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान घाट में संपन्न होगा। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी के निधन पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने एक्स पर निधन पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति और शोक-संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करें। ओम शांति।

मां के पार्थिव देह को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया कांधा, अंतिम यात्रा में नितिन नवीन, मंत्री सहित नेता हुए शामिल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। सीएम ने एक्स पर कहा कि हमारे कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मां पिस्तादेवी अग्रवाल के देवलोकगमन की दुखद सूचना प्राप्त हुई। प्रभु श्रीराम से मेरी प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति।