रूस में बड़ा विमान हादसा.. अमूर रीजन में 50 सवारियों वाला प्लेन क्रैश, सभी के मारे जाने की आशंका

रूस के अमूर क्षेत्र में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है जिसमें करीब 50 लोगों को ले जा रहा एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान का मलबा मिल चुका है और उसमें आग लगी हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस विमान से संपर्क तब खो दिया जब यह अमूर क्षेत्र के टिंडा कस्बे के पास अपने गंतव्य के करीब पहुंच रहा था. यह इलाका चीन की सीमा से सटा हुआ है. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि यह विमान An-24 मॉडल का था और इसे सिबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइन संचालित कर रही थी. हादसे के समय विमान में कुल 49 लोग सवार थे, जिनमें 43 यात्री और छह क्रू मेंबर शामिल थे. यात्रियों में पांच बच्चे भी थे. क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ऑरलोव ने कहा कि सभी के मारे जाने की आशंका है. एक रेस्क्यू हेलीकॉप्टर ने विमान का जलता हुआ मलबा ढूंढ लिया है. आपातकालीन दल मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.