बड़ी खबर : अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास प्लेन क्रैश, एअर इंडिया का यात्री विमान हुआ हादसे का शिकार

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है. क्रैश साइट से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ.
अहमदाबाद में हुआ प्लेन क्रैश.. आसमान में काला धुंआ pic.twitter.com/vRZYHe0tP7
— With Priyanka Gandhi 🇮🇳 (@FanPriyankaGV) June 12, 2025