बड़ी खबर : राजस्थान में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, मलबे में मिला एक शव

राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में आज बुधवार एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया.मलबे के पास से एक शव बरामद हुआ है. जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है. शव के पहचान की प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है. जैसे ही हादसे की खबर फैली, रतनगढ़ में हड़कंप मच गया. कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं.
गांववालों ने बताया कि विमान क्रैश के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों ने अपनी ओर से बुझाने का प्रयास किया. घटना के विस्तृत कारणों की जांच जारी है.
राजस्थान के चुरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास फाइटर प्लेन क्रैश हुआ।
Jaguar fighter jet
भानुदा गांव के पास फाइटर प्लेन क्रैश
मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम
Developing info- #planecrash #Rajasthan#churu #indianairforce #iaf #fighterjet pic.twitter.com/U3moJ5hTy6
— Varun (@varunbhasinji) July 9, 2025