156 ग्राम सोने से बनाई PM मोदी की मूर्ति…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति चर्चा में है। बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में एक कलाकार ने 156 ग्राम सोने की मूर्ति बनाई है। इस सोने की मूर्ति का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत से भी ज्यादा है।

PM मोदी की सोने की मूर्ति का वीडियो दो दिन पहले हुई बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी का है। मोदी की सोने की मूर्ति घूमती हुई दिख रही है। इसके नीचे मूर्ति का वजन 156 ग्राम लिखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इतने कम सोने में इतनी खूबसूरत मूर्ति बनाना कलाकार की कलाकारी है। हालांकि कलाकार के नाम की जानकारी वायरल वीडियो में नहीं दी गई है।

यूजर्स ने ट्विटर पर पीएम मोदी की सोने की मूर्ति को शेयर करते हुए लिखा कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे दुनिया भर के लोकप्रिय लोगों की मोम की मूर्तियां ही बनी हैं। मोदी ने इनको भी पीछे छोड़ दिया है, इसलिए उनकी सोने की मूर्ति बनी है।