प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम द्वारा मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम योगी ने मेट्रो में सफर भी किया. खास बात यह है कि ताज महल स्टेशन को ब्रज की संस्कृति के आधार पर सजाया गया. ताजमहल अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन से इसकी शुरुआत होगी. मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी व केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.
आगरा में मेट्रो के उद्घाटन के बाद आवागमन में आगरा के लोगों को बड़ी राहत मिली है. पहले फेज के तहत अभी केवल 6 किलोमीटर के लिए मेट्रो सेवा शुरू की गई है. फिलहाल इस ट्रैक पर 6 मेट्रो चलायी जाएंगी, जो 5 से 7 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी. फिलहाल ये 3 कोच की होंगी. शुरुआत में इसका किराया 10, 15 और 20 रूपए तय किया गया है. पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 6:00 बजे और आखिरी रात 10:00 बजे तक आपको मिलेगी. कई खासियतों से लैस मेट्रो को आम लोगों के लिए 7 मार्च को खोला जाएगा.
आगरा ब्रेकिंग
पीएम नरेंद्र मोदी आज आगरा को देंगे बड़ा तोहफा
आगरा के लोगों को आज मिलेगा मेट्रो का तोहफा
पीएम मोदी कलकत्ता से करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
इसके बाद सीएम योगी मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी
ताजमहल मेट्रो स्टेशन से होगी मेट्रो की शुरुआत
चार मेट्रो स्टेशनों का सीएम योगी… pic.twitter.com/YnQ5nUwOYa
— India Voice (@indiavoicenews) March 6, 2024