आंध्रप्रदेश में PM मोदी, सत्य साई बाबा मंदिर में पूजा की, सिक्का-डाक टिकट जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। पीएम सबसे पहले आंध्रप्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साई बाबा का मंदिर और महासमाधि पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-पाठ की और श्रद्धांजलि दी। पीएम के साथ मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे। अब पीएम सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मौजूद हैं। उन्होंने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का सेट जारी किया। कुछ ही देर में स्पीच देंगे। पीएम मोदी फिर तमिलनाडु के कोयंबटूर जाएंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 का उद्घा टन करेंगे। इसी दौरान PM किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। यहां भी पीएम का संबोधन होगा।

पीएम मोदी ने कहा- सत्य साई बाबा के चरणों में नमन करना और आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुभव हृदय को भर देता है। उनका जन्म शताब्दी वर्ष हमारे लिए केवल एक उत्सव नहीं बल्कि एक दिव्य वरदान है। आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी शिक्षा, प्रेम, सेवा भावना आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्य साई बाबा का जीवन वसुधैव कुटुम्बकम का जीवंत स्वरूप था। इसलिए उनका जन्म शताब्दी वर्ष हमारे लिए महापर्व बन गया है। आज इस अवसर पर 100 रुपए का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया गया है। इस सिक्के और टिकट में उनके सेवा कार्यों का प्रतिबिंब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *