प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए वोटर्स को जोड़ने के मिशन में जुट गए हैं। वह देश के युवा वोटर्स के साथ संवाद कर रहे हैं। इसका मकसद देश के युवाओं को अपनी योजनाओं के बारे में बताना है। इस दौरान वह देश में 2014 के बाद आए बदलाव की जानकारी युवाओं को देंगे। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा बड़े पैमाने पर ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है। पीएम मोदी 5 हजार जगहों पर 50 लाख युवा वोटर्स को वर्चुअली संबोधित करेंगे। बीजेपी का मकसद इसके जरिए 1 करोड़ युवा मतदाताओं को जोड़ना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत 2011 में हुई थी लेकिन पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है।
जब देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार होती है, जब देश में स्थिर सरकार होती है, तो देश बड़े फ़ैसले लेता हैं: #pmmodi#bjp #pmmodi #namonavmatdatasammelan #firsttimevoters @PMOIndia pic.twitter.com/mXNolZBz2a
— News18 India (@News18India) January 25, 2024