पीएम मोदी ने कहा – कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय आतंकियों का समर्थन करती है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रविवार (14 सितंबर) को आरोप लगाया कि कांग्रेस देश की सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तानी आतंकवादियों का समर्थन कर रही है। पीएम मोदी ने असम के दारंग जिले के मंगलदई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भाजपा घुसपैठियों की जमीन हड़पने और जनसांख्यिकी बदलने की उनकी साजिश को नाकाम कर देगी। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है। वह घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों को संरक्षण देती है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने दशकों तक असम पर शासन किया। लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल तीन पुल बनाए। जबकि बीजेपी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में छह ऐसे पुल बनाए हैं। पीएम मोदी ने अतिक्रमण की गई भूमि से घुसपैठियों को बाहर निकालने और अब इन भूखंडों पर किसानों के खेती करने संबंधी कदम के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की सराहना की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत द

उन्होंने कहा, “यह ‘डबल इंजन’ वाली सरकार के प्रयासों से संभव हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार असम को स्वास्थ्य के केंद्र के रूप में विकसित कर रही हैं। विकसित भारत के सपने को साकार करने में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका है।” प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को असम के दारंग जिले के मंगलदई में 6,300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने दारंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के साथ-साथ एक नर्सिंग कॉलेज और एक जीएनएम स्कूल के निर्माण का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने बताया कि इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं में कुल मिलाकर 570 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी। आज हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है, पाकिस्तान के कोने-कोने से आतंक के आकाओं को उखाड़ फेंकती है लेकिन कांग्रेस देश की सेना के बजाय पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी हो जाती है। कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सतर्क रहना है। कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक का हित ही सबसे बड़ा है। कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती है। आज कांग्रेस देशविरोधियों और घुसपैठियों की भी रक्षक बन चुकी है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पूरा देश आज विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। खासतौर पर हमारे जो नौजवान साथी हैं, उनके लिए विकसित भारत सपना भी है और संकल्प भी है। इस संकल्प की सिद्धि में हमारे नॉर्थ ईस्ट की बहुत बड़ी भूमिका है 21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। अब 21वीं सदी का ये अगला हिस्सा ईस्ट का है, नॉर्थ ईस्ट का है। बीजेपी सरकार असम को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। आज का यह कार्यक्रम भी हमारे इसी संकल्प का हिस्सा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed