महाकुंभ में मची भगदड़ पर PM मोदी ने जाहिर किया दुख

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने आज तड़के हुए हादसे पर संवेदना जाहिर करते हुए घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी लगातार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के संपर्क में हैं। उन्होंने जरूरी निर्देश दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने घटा को लेकर एक्स पर लिखा- ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है।
उन्होंने आगे लिखा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है। और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।’ गौरतलब है कि रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ की घटना हो गई। कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। अभी आधिकारिक तौर पर किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार संपर्क में हैं। सुबह से 4 बार दोनों नेताओं में बात हो चुकी है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लगातार इस घटना पर नजर रखे हुए हैं। लखनऊ में सीएम ऑफिस पर प्रदेश के सीनियर अधिकारियों के साथ सीएम योगी लगातार घटना पर नजर रखे हुए हैं।

CM योगी ने लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान ना दें। संयम से काम लें। ये आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है। आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं। 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें।