छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में PM मोदी करेंगे नए विधानसभा परिसर का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन जल्द ही तैयार होने वाला है यहां निर्माण और पेंटिंग कार्य अंतिम चरण में है नवम्बर में छत्तीसगढ़ अपने स्थापना का 25 वां साल मनाने जा रहा है. इस अवसर राज्योत्सव के दौरान इसके उद्घाटन की तैयारी है. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. उससे पहले विधानसभा भवन के निर्माण से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय के साथ ही मुख्य सचिव और दूसरे पदाधिकारियों की मीटिंग हुई है. जिसमें विधानसभा के निर्माण की जो भी परेशानियां थी, उन्हें खत्म करने और तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से अक्टूबर महीने में सभी काम को पूरा करके नये विधानसभा भवन को हैंड ओवर देने की बात कही गई है.साथ ही इसके लिए जो भी काम बचे हुए हैं,उसे तेजी से पूरा करने को भी कहा गया है.विधानसभा के अधिकारियों की ​मानें तो अक्टूबर महीने में नए विधानसभा में जाना है,इसके लिए शिफ्टिंग की तैयारी भी की जा रही है. यदि अक्टूबर महीने तक नया विधानसभा तैयार हो जाता है,तो आगामी शीतकालीन सत्र नए विधानसभा परिसर में ही लगाया जाएगा। इसको लेकर के सचिवालय विधानसभा में भी तैयारी चल रही है. अगले कुछ दिनों में चीजे स्पष्ट हो जाएंगी, अक्टूबर महीने तक हमें विधानसभा मिलेगा, तो हम अपनी शिफ्टिंग की प्रक्रिया को शुरू कर देंगे.

जानकारी के अनुसार इस बार राज्योत्सव 5 दिनों तक चलेगा. इन पांच दिनों के भीतर ही नये विधानसभा का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो होगा. 5 दिनों तक होने वाले राज्योत्सव में किसी एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना प्रस्तावित है.हालांकि कि अभी तारीख तय नहीं हो पाई है,लेकिन प्रधानमंत्री के आने पर विधानसभा का उद्घाटन किया जाएगा और शीतकालीन सत्र का संचालन भी वही होगा. उसमें विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर के फिलहाल की योजना बनाई जा रही है.अगर कोई दूसरी स्थिति बनती है,तो संभव है कि शिफ्टिंग रुक जायेगी, लेकिन सरकार का पूरा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें साल में विधानसभा को नए विधानसभा परिसर में ले जाया जाए. बहरहाल यह प्रारंभिक सूचना है, इस पर अंतिम मुहर सरकार के आदेश के बाद ही लगेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *