फिलीपींस के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, राष्ट्रपति मार्कोस बोले- आतंकवाद के खिलाफ साथ, रणनीतिक साझेदारी करेंगे मजबूत

भारत के दौरे पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान भारत के साथ साझा मूल्यों और रणनीतिक साझेदारी को लेकर भरोसा जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ एकजुटता का संदेश लेकर आए हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन जताया। राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने कहा कि मैं भारत को पहलगाम हमले में हुई दुखद घटना को लेकर हमारी एकजुटता का संदेश देता हूं और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भी भारत के साथ हूं। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों के बावजूद, मैं भारत को ‘विकसित भारत 2047’ के सपने की ओर मजबूती से आगे बढ़ते देखने पर बधाई देता हूं। यह सब पीएम मोदी के सक्षम नेतृत्व में हो रहा है। मार्कोस जूनियर ने आगे कहा कि दिल्ली पहुंचते ही उन्हें भारत में हो रहे तेज़ बदलाव और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ऊर्जा का अहसास हुआ। उन्होंने भारत की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं भारत में हूं। मेरे चार पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों ने भी भारत की यात्रा की थी, जिनमें मेरे पिता भी शामिल थे, जो 1976 में भारत आने वाले पहले फिलीपींस राष्ट्रपति थे।
इसके साथ ही राष्ट्रपति मार्कोस ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि आपने और भारत सरकार ने मुझे, मेरी पत्नी और हमारे पूरे प्रतिनिधिमंडल को जिस गर्मजोशी और सम्मान से स्वागत किया, उसके लिए दिल से आभार। साथ ही, हमारे लिए गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध से छूट देने के लिए भी धन्यवाद। अंत में राष्ट्रपति मार्कोस ने कहा कि भारत और फिलीपींस के रिश्ते पिछले कुछ वर्षों में और मजबूत हुए हैं। “मैं बहुत खुश हूं कि आज हमने इस दोस्ती को और आगे बढ़ाते हुए इसे पूर्ण रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और फिलीपींस साझा मूल्य, हित और चिंताएं रखते हैं, खासकर वर्तमान भूराजनीतिक परिस्थितियों के बीच, जो दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालती हैं।
इस दौरान दोनों नेताओं ने दिल्ली में एक खास कार्यक्रम के दौरान मिलकर स्मारक डाक टिकट जारी किए। यह डाक टिकट भारत और फिलीपींस के बीच मजबूत और ऐतिहासिक रिश्तों को दर्शाते हैं। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को यादगार बनाने के लिए इन टिकटों को जारी किया गया है। इसके साथ ही इस मौके पर दोनों नेताओं ने आपसी दोस्ती और सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया। इसके साथ ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुआल्देज मार्कोस जूनियर की मौजूदगी में भारत और फिलीपींस के बीच कई समझौतों (एमओयूएस) पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों का मकसद दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाना और आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाना है।