कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचे पीएम मोदी, बिहार में चुनावी कैंपेन का करेंगे आगाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के समस्तीपुर में स्थित भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच गए हैं. उनका विमान सुबह 10:30 बजे के करीब दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यहां से वह हेलीकाप्टर से समस्तीपुर के दूधपुरा पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों सड़क मार्ग से बिहार के दो बार सीएम रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव ‘कर्पूरी ग्राम’ पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री बिहार चुनाव के लिए यहीं से बीजेपी और एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. वह जल्द ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जो राज्य के उनके दो दिवसीय दौरे की शुरुआत होगी. निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान बाद पीएम मोदी का यह राज्य का पहला दौरा है. पीएम मोदी के इस दौरे के जरिए एनडीए मिथिला क्षेत्र में मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच को मजबूत करना चाहती है. समस्तीपुर के बाद पीएम मोदी बेगूसराय में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
