पुलिस ने लाइसेंस देखने के लिए मांगा तो भड़क गया लड़का, फोन कर पापा को बुलाया फिर दोनों ने पटक-पटककर मारा.. Video
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दो लोग मिलकर मार रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पटक-पटक कर मारा जा रहा है। यह वायरल वीडियो मुंबई के नालासोपारा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां के तुलिंज इलाके में बाप-बेटे ने ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना एक राहगीर के कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। घटना नालासोपारा के प्रगति नगर इलाके की है। जहां सोमवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने एक स्कूटी सवार युवक को बिना हेलमेट और नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने के कारण रोका। पुलिस ने जब उससे लाइसेंस और दस्तावेज मांगे, तो युवक भड़क गया। बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने पिता और एक अन्य व्यक्ति को बुला लिया। इसके बाद बाप-बेटे ने मिलकर पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे और मुक्कों से हमला बोल दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाप-बेटे दोनों मिलकर पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीट रहे हैं।
नालासोपारा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट! स्कूटी सवार युवक से लाइसेंस मांगे जाने पर बाप-बेटे ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी।बहस से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुँचा। पुलिसकर्मी घायल आगे की कार्रवाई जारी।#Nalasopara #Mumbai #TrafficPolice #Maharashtra pic.twitter.com/Zyq3XA5O1a
— Vinod Jagdale (@iamvinodjagdale) July 15, 2025
घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बेशर्मी भरे व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर पुलिसकर्मियों को सड़क पर खुले आम पीट रहे हैं, जबकि आसपास के लोग इसे देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे “कानून का खुला उल्लंघन” करार दिया और उन बाप-बेटे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद नालासोपारा पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन तीनों पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग भड़क उठे। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह क्या हो रहा है? पुलिसवाले अपनी ड्यूटी कर रहे थे और उन पर इस तरह हमला? सख्त सजा होनी चाहिए!” एक अन्य ने कहा, “यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि हमारे समाज में बढ़ती गुंडागर्दी का सबूत है।” कई लोगों ने पुलिसकर्मियों के प्रति सहानुभूति जताई और उनकी सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम की मांग की।
