जालौन में पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली, छात्रा का हत्यारा घायल…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

जालौन : थाना एट क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती पर 2 युवकों ने हमला किया था जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर राज अहिरवार निवासी थाना कदोरा एवम उसके साथी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने नम्बर प्लेट को पास में ही फेंकने के साथ और भी बात पुलिस को बताई। एट पुलिस उसकी निशानदेही पर उसे साथ लेकर जा रही थी। पचोखरा बम्बा के पास उसने दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया।

https://twitter.com/shalabhmani/status/1647996072537776128

एट में दिन दहाड़े छात्रा को मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना की सूचना एडीजी ज़ोन आलोक सिंह के निर्देश पर डीआईजी झांसी भी मौके पर गए थे। एसपी ने तत्काल 4 पुलिस टीमें गठित की। मुख्य अभियुक्त राज अहिरवार को तत्काल गिरफ्तार किया गया एवम उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने बताया कि दोनों लगभग 1 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए थे फोन एवम सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार संपर्क में थे और मिलते भी थे । सजातीय होने के कारण हम दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। लेकिन हम दोनों के मध्य मनमुटाव हो गया और दो माह से लड़की ने मुझसे बातचीत बंद कर दी । मेरे द्वारा कई बार प्रयास करने के बाद भी जब उसने बात नही की तो मैंने अपने ममेरे भाई रोहित के साथ मिल कर उसको मारने की योजना बनाई और आज ये घटना को अंजाम दे दिया। आज रात 8:30 बजे जब गिरफ्तारी के उपरांत कपड़े एवम बाइक की नंबर प्लेट बरामदगी के लिए इसको लेकर जा रही थी तभी राज ने एसएचओ की पिस्टल छीन कर पुलिस पार्टी पर फायर किया । जवाबी कार्यवाही में राज गोली लगने से घायल हुआ है। ये घटना थाना क्षेत्र के पचोखरा बम्बा की है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। किरोहित की गिरफ्तारी के लिए टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं ।