जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वृद्ध को को पीटने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

राष्ट्रीय

जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बुजुर्ग को लात से मारते हुए पुलिस के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। यह जवान आरपीएफ का है या जीआरपी का, यह अब तक पता नहीं लग सका है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस का एक नौजवान बुजुर्ग को लात-घूंसों के साथ जमकर पीट रहा है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर यह जवान कौन है और किस वजह से बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से पीट रहा है। नईदुनिया इस वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जबलपुर में रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।