पटना में गरमाया सियासी माहौल… 2000 कार्यकर्ताओं पर FIR हुई दर्ज !

बिहार में चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता तेज है राज्य में इस समय विधानसभा का सत्र भी चल रहा है इस बीच बिहार के चुनाव में पहली बार दस्तक दे रहे जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर सहित 2000 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला पटना में जन सुराज द्वारा आयोजित प्रदर्शन को लेकर है. प्रशासन का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित इलाके में किया गया था. ऐसे में प्रशांत किशोर समेत 2000 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. पटना सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि की है. इस प्रदर्शन के दौरान जन सुराज के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई थी.
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले थे. जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता जैसे ही चितकोहरा गोलंबर के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. दोनों ओर से धक्का-मुक्की हुई. जन सुराज का आरोप है कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ दर्ज़ FIR पर पटना सिटी एसपी दीक्षा ने बताया, “कल जो प्रदर्शन हुआ था, उस मामले में कार्रवाई की गई है। 2000 अज्ञात और 9 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। वीडियो से पहचान कराई जा रही है। प्रशांत किशोर इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। उन लोगों को लगातार बताया जा रहा था कि प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं जाना है। उन्हें उस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं थी।
धक्का-मुक्की के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “अभी तो जंग की शुरुआत है. इनका जीना हराम कर देंगे. अभी तीन महीने बाकी हैं. इनको पता नहीं है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. इन भ्रष्टाचारियों को हटाना चाहती है. ये लोग सदन में और पुलिस के पीछे छिप नहीं सकते हैं