कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी का हिड़मा के समर्थन में पोस्ट, पार्टी ने किया बयान से किनारा
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी ने नक्सली हिड़मा को कॉमरेड बताते हुए पोस्ट किया। हालांकि कुछ ही देर बाद पोस्ट हटा लिया गया, लेकिन इसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने नक्सल संगठन के कुख्यात कमांडर माड़वी हिडमा के समर्थन में पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “लाल सलाम कामरेड हिड़मा” लिखकर उसे श्रद्धांजलि दी है। इससे कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया, क्योंकि हिड़मा बेहद खतरनाक नक्सली था.
माड़वी हिडमा बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का टॉप कमांडर माना जाता था और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार वह झीरम घाटी हमले सहित 26 से अधिक बड़े नक्सली नरसंहारों का मास्टरमाइंड बताया जाता रहा है। झीरम घाटी हमले में कांग्रेस पार्टी के कई शीर्ष नेता शहीद हुए थे। प्रीति मांझी के इस पोस्ट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। हिडमा जैसे कुख्यात नक्सली के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखे जाने को लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
अब प्रीति मांझी का पोस्ट वायरल हो गया. लोग पूछ रहे हैं कि कांग्रेस नेता के हत्यारे को लाल सलाम क्यों? पार्टी के शहीद नेताओं का अपमान क्यों? इस पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश के कानून और कांग्रेस की नजर में हिड़मा एक खतरनाक हत्यारा था. झीरम घाटी कांड में उसकी भूमिका बताई जाती है, जिसमें पार्टी ने अपनी पूरी पीढ़ी खो दी. ऐसे व्यक्ति के लिए कांग्रेस की कोई सहानुभूति नहीं हो सकती. जो पोस्ट किया गया, वह उस व्यक्ति की निजी राय हो सकती है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
